
जिले में लगातार पत्रकारों का शोषण हो रहा है
सलमान खान,शानू
लखीमपुर खीरी
एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री और डीजीपी लगातार अधिकारियों को निर्देशित करते हैं की पत्रकारों के साथ अच्छा तालमेल बनाकर रहे लेकिन लखीमपुर खीरी जिले में लगातार पत्रकारों का शोषण हो रहा है और जिले में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ता है ताजा मामला थाना पसगवां की पुलिस चौकी बरबर से सामने आया जहां पर चौकी प्रभारी अरविंद तिवारी को एक माह चार्ज संभाले नहीं हुआ और खाकी का रौब पत्रकारों को दिखाने लगे जानकारी के अनुसार चोरी और अवैध कटान की खबरें जब पत्रकारों ने प्रकाशित की तो चौकी प्रभारी अपना आपा खो बैठे और पत्रकारों से अभद्रता करने लगे इसी बात को लेकर पत्रकारों में रोष फैल गया और रविवार को प्रेस क्लब बरबर एसोसिएशन ने पुलिस महानिदेशक और सीओ मोहम्मदी को 12 सूत्रिय ज्ञापन सौंपा पत्रकारों के समर्थन में नगर पंचायत की जनता और समाजसेवी भी आये जनता का कहना है चौकी प्रभारी अरविंद तिवारी को तत्काल यहां से हटाया जाये पत्रकारों के ज्ञापन लेते हुए सीओ मोहम्मदी ने 10 दिनों में कारवाही करने का आश्वासन दिया अगर चौकी प्रभारी पर कार्यवाही नहीं हुई तो पत्रकार धरना प्रदर्शन करेंगे।