क्राइमदेशधर्मयूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

कपड़े में लिपटी मिली नवजात बच्ची

इंसानियत हुई शर्मसार

शर्मसार कर देने वाली घटना: हाईवे किनारे मिला नवजात शिशु
लखीमपुर खीरी।
मैगलगंज थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह को रहजनिया गांव स्थित हाईवे किनारे एक नवजात शिशु के पड़े होने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। राहगीरों ने जब सड़क किनारे कपड़े में लिपटा नवजात देखा तो तत्काल ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर भीड़ जुट गई और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
मानवता को झकझोर देने वाली इस घटना ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। एक ओर जहां लोग संतान सुख के लिए दर-दर भटकते हैं, वहीं दूसरी ओर किसी ने अपने कलेजे के टुकड़े को यूं लावारिस फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए निजी चिकित्सालय भिजवा दिया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र कुमार पांडेय ने बताया बच्ची ठीक प्राथमिक चिकित्सा के लिए निजी चिकित्सालय भेजा गया जहाँ बच्ची ठीक है और चाईल्ड केयर वालो को सूचना दी वो आ रहे है। उन्होंने ने कहा दोषियों को सजा मिलेगी इस घोर निंदनीय कृत्य की। स्थानीय लोगों की मांग:
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे निर्दयी कृत्य को अंजाम देने वाले व्यक्ति की जल्द से जल्द पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए।यह घटना न केवल कानून व्यवस्था बल्कि सामाजिक संवेदनाओं पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।

Shanu Khan

District Head Lakhimpur UP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!