ताजियादारो संग सीओ ने बैठक की

सीओ ने ताजिदारो के साथ बैठक की
संवाददाता सलमान खान, शानू
लखीमपुर खीरी उचौलिया थाना क्षेत्र के बनकागांव में रविवार को सीओ मोहम्मदी अरूण कुमार सिंह और उचौलिया थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने बनकागांव में एक बैठक का आयोजन किया जिसमें सभी ताजियादारो को बुलाया गया और बैठक में सीओ ने सभी से कहा त्योहार मिलजुल कर और भाईचारे के साथ मनायें और ताजिये की उंचाई सीमित रखें जिससे कोई घटना घटित ना हो और जहां पर किसी को कोई दिक्कत होती है तो वह तत्काल पुलिस को सूचना दे त्योहार में माहौल खराब करने बालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होंगी वहीं थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने बताया उचौलिया पुलिस आपकी सेवा में तत्पर पर है क्षेत्र में कहीं कोई घटना होती तो तुरंत पुलिस को सूचना दे फौरन पुलिस मौके पर पहुंचेगी और ताजियों की उंचाई सीमित रखें साथ ही बिजली विभाग को भी निर्देशित किया गया जहां पर तार ढीले है वह पर तत्काल कार्य कराकर समस्या का समाधान किया जाये पुलिस ने बनकागांव स्थिति कर्बला का निरीक्षण किया जहां पर निकले के लिये रास्ता खराब मिली जिस पर पुलिस ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को फोन कर पाइप डलवाने के लिये कहा प्रधान प्रतिनिधि जुल्फिकार ने बताया वह पर जल्द ही पाइप और मिट्टी डलवाकर रास्ते को ठीक करवा देंगे बैठक में सीओ अरूण कुमार सिंह थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह उपनिरीक्षक मनोज कुमार हेड कांस्टेबल राजीव कुमार विवेक सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।