मदद में पहुंची सेवा का जुनून की टीम ने कराया 2 का अंतिम संस्कार व तीसरे हो इलाज हेतु भेजा
मदद में पहुंची सेवा का जुनून की टीम ने कराया 2 का अंतिम संस्कार व तीसरे हो इलाज हेतु भेजा

अलग अलग तीन सड़क हादसों में 2 की मौत व एक गम्भीर घायल गौवंश
मदद में पहुंची सेवा का जुनून की टीम ने कराया 2 का अंतिम संस्कार व तीसरे हो इलाज हेतु भेजा
लखीमपुर खीरी। उचौलिया थाने के चंद कदमो की शाहजहांपुर जाने वाली साइड पर एक हीरो बाइक शोरूम व दूसरा टीवीएस बाइक शोरूम व तीसरा भी हीरो बाइक शोरूम के सामने सड़क हादसे का शिकार हुए, हादसे में एक नन्दी महाराज व 1 गौमाता की हुई मौत, व तीसरा बछड़े हुआ गम्भीर घायल, सूचना पाकर पूरी टीम के साथ हाइड्रा व एक पिकअप के साथ पहुंची टीम, हाइड्रा की मदद से मृत दोनो गौवंश व घायल गौवंश को उठवाकर पिकअप में लादकर उसे कस्बे से दूर ले जाकर जंगल में अंतिम संस्कार कराया गया। दोनो मृत गौवंशो (1 गौमाता व एक नन्दी महाराज) का जेसीबी की मदद से 2 बड़े करवाये गए, फिर गढ्डों में दोनो गौवंशो का अलग अलग कराया गया अंतिम संस्कार, और उसके बाद एक कैटल कैचर की मदद से पीछे से अपने पैर गवा चुके बछड़े को इलाज हेतु भेजा गया गौशाला, जहाँ उसके खाने पीने, छाया व इलाज की रहेगी उचित व्यवस्था, सभी के थोड़े थोड़े सहयोग से सफल रहा आज का थ समाजसेवा का काम। इस दौरान मौके पर सेवा का जुनून की टीम जिसमे डॉ. संजीत सिंह सनी (डायरेक्टर) मोहम्मद सोनू, गुलफाम, धर्मेंद्र सिंह मनी, रोहित कुमार, आषुतोष जी, तिवारी जी, दीपक जी सभी शामिल रहे।अलग अलग तीन सड़क हादसों में 2 की मौत व एक गम्भीर घायल गौवंश
मदद में पहुंची सेवा का जुनून की टीम ने कराया 2 का अंतिम संस्कार व तीसरे हो इलाज हेतु भेजा
लखीमपुर खीरी। उचौलिया थाने के चंद कदमो की शाहजहांपुर जाने वाली साइड पर एक हीरो बाइक शोरूम व दूसरा टीवीएस बाइक शोरूम व तीसरा भी हीरो बाइक शोरूम के सामने सड़क हादसे का शिकार हुए, हादसे में एक नन्दी महाराज व 1 गौमाता की हुई मौत, व तीसरा बछड़े हुआ गम्भीर घायल, सूचना पाकर पूरी टीम के साथ हाइड्रा व एक पिकअप के साथ पहुंची टीम, हाइड्रा की मदद से मृत दोनो गौवंश व घायल गौवंश को उठवाकर पिकअप में लादकर उसे कस्बे से दूर ले जाकर जंगल में अंतिम संस्कार कराया गया। दोनो मृत गौवंशो (1 गौमाता व एक नन्दी महाराज) का जेसीबी की मदद से 2 बड़े करवाये गए, फिर गढ्डों में दोनो गौवंशो का अलग अलग कराया गया अंतिम संस्कार, और उसके बाद एक कैटल कैचर की मदद से पीछे से अपने पैर गवा चुके बछड़े को इलाज हेतु भेजा गया गौशाला, जहाँ उसके खाने पीने, छाया व इलाज की रहेगी उचित व्यवस्था, सभी के थोड़े थोड़े सहयोग से सफल रहा आज का थ समाजसेवा का काम। इस दौरान मौके पर सेवा का जुनून की टीम जिसमे डॉ. संजीत सिंह सनी (डायरेक्टर) मोहम्मद सोनू, गुलफाम, धर्मेंद्र सिंह मनी, रोहित कुमार, आषुतोष जी, तिवारी , दीपक सभी शामिल रहे।
Bahut achche sir