Accidentक्राइमदेशयुवायूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

गोला रोड रजागंज के पास बाइक चालक का एक्सीडेंट

बाइक चालक घायल ।

News लखीमपुर खीरी

गोला रोड लखीमपुर खीरी ग्राम केशवा रजागंज के पास बाइक चालक का हुआ एक्सीडेंट बाल बाल बचा मौके पर मदद के लिए पहुंचे लोग । व्यक्ति की हालत गम्भीर लोगो के द्वारा व्यक्ति के परिजनों तक खबर पहुंचाके इलाज के लिए ले जाया जा रहा है ।

तकरीबन ढाई साल से ज़्यादा हो गया है गोला रोड पर स्थित फ़रधान रजागंज ओवरब्रिज बनने में अभी तक संपूर्ण रूप से कार्य पूर्ण नहीं हुआ है रोड बहुत ही खराब है रात में चालकों के लिए यह
बहुत ही खतरनाक रास्ता रहता है तथा रोड पर आए दिन हादसे होते रहते हैं और अधिकारी बिलकुल सांस तक नहीं ले रहे हैं यही अगर चलता रहा तो अगले 2,3 साल तक यह रोड ठीक न हो के बल्कि और टूट फूट जाएगा जबकि यह रोड जंगली क्षेत्र से होकर गुजरता है इस मुद्दे पर क्षेत्राधिकारियों को कार्य करने ही ज़रूरत है जिससे आम आदमी को आने जाने में कोई बाधा न हो और इस रोड बहुत के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का पूर्ण प्रयास किया जाए ।

धन्यवाद ।

जन जागरूक मीडिया Team लखीमपुर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!