Accidenthttps://janjagruk.in/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifलोकल न्यूज़
लखीमपुर खीरी
सूचना पर पहुंची सेवा का जुनून की टीम

लखीमपुर खीरी। उचौलिया थाना क्षेत्र के सुनौवा हाल्ट पर क्रासिंग के दौरान एक बाइक सवार को डीसीएम ने मारी टक्कर, हादसे में बाइक चालक घायल, सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची सेवा का जुनून की टीम, घायल युवक का हादसे में पैर फटा हाथो में चोटे आई, टीम द्वारा तत्काल प्राथमिक उपचार देते हुए फिर अग्रिम इलाज हेतु उसे एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी पसगवां भेजा गया, घायल युवक मुबारिक पुत्र निवासी गजुआ खेड़ा थाना पिहानी जनपद हरदोई, वही डीसीएम चालक दिनेश पुत्र फूल चंद निवासी सेमसी मोहनगंज जिला अमेठी। बाकी मौके पर पहुंची उचौलिया पुलिस जांच में जुटी।