क्राइमटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशयुवायूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़
Trending

बाराबंकी के आस्था हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद संदिग्ध मौत

दुबई आया था गुफरान

#ऑपरेशन के बाद युवक की #मौत, अस्पताल में #तोड़फोड़

युवक की मौत का बाद स्टाफ की #पिटाई

#अस्पताल छोड़ भागे #डॉक्टर

गले में टॉन्सिल और #नाक की हड्डी का कराया था आपरेशन

आपरेशन के बाद शुरू हुई #ब्लीडिंग बनी मौत का कारण

#देवाशरीफ कस्बे का था युवक मो #गुफरान

देवा रोड स्थित #आस्था हॉस्पिटल एंड #डायग्नोस्टिक सेंटर में खर्राटों की समस्या का इलाज कराने पहुंचे एक युवक की मामूली ऑपरेशन के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर ऑपरेशन में लापरवाही बरतने और समय पर इलाज न देने का गंभीर आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया।

#विदेश से छुट्टी पर आया था युवक, ईएनटी डॉक्टर ने सुझाया था ऑपरेशन

मृतक की पहचान 25 वर्षीय मोहम्मद गुफरान के रूप में हुई है, जो देवा कस्बे के मोहल्ला शेख-2 निवासी था। गुफरान #सऊदी अरब में नौकरी करता था और बीते एक माह पूर्व छुट्टी पर घर आया था। परिजनों के अनुसार, वह सोते समय खर्राटों की समस्या से परेशान था और इलाज के लिए नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक वर्मा से परामर्श लिया था। डॉक्टर ने जांच के बाद ऑपरेशन की सलाह दी।

#ऑपरेशन के कुछ देर बाद ही शुरू हो गई ब्लीडिंग, डॉक्टर नहीं पहुंचे

 

परिजन अब्दुल लतीफ के अनुसार, 19 जुलाई को गुफरान को आस्था हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां रविवार सुबह करीब 7 बजे ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन करीब आधे घंटे चला और फिर मरीज को ओटी से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।

कुछ ही देर में गुफरान को तेज ब्लीडिंग शुरू हो गई, जिस पर परिजनों ने बार-बार डॉक्टर को सूचना दी, लेकिन परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर लगभग तीन घंटे तक नहीं पहुंचे। जब तक चिकित्सकीय सहायता मिलती, गुफरान की हालत बिगड़ चुकी थी और करीब 11 बजे उसकी मौत हो गई।

मौत के बाद अस्पताल में #हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस

गुफरान की मौत के बाद अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे और लापरवाही का आरोप लगाते हुए जबरदस्त हंगामा किया। सूचना पर कोतवाली नगर प्रभारी आर. के. राणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत करने का प्रयास किया।
अस्पताल प्रशासन का पक्षः कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत

वहीं, आस्था हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. #वीरेंद्र पटेल ने घटना पर बयान जारी करते हुए कहा कि “ऑपरेशन पूरी तरह सफल था और मरीज को सामान्य रूप से वार्ड में शिफ्ट किया गया था, लेकिन अचानक उसे कार्डियक अरेस्ट हो गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।” उन्होंने लापरवाही के आरोपों से इनकार किया है।

नियाज़ इदरीसी

जन जागरूक मीडिया बाराबंकी

Mohd Niyaz

District Head Barabanki

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!