बाराबंकी के लोधेश्वर मंदिर में दलित युवक को पूजा करने से रोका:
मारपीट और अपमान के बाद इलाके में तनाव

बाराबंकी, 11 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेव मंदिर में एक सनसनीखेज घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है। महादेवा गांव निवासी दलित युवक शैलेंद्र प्रताप उर्फ शेखर गौतम ने आरोप लगाया है कि बीते गुरुवार (10 जुलाई 2025) की रात करीब 8:30 बजे वह मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाने गए थे। इस दौरान वहां मौजूद पुजारी और उनके दो पुत्रों ने उन्हें जातिसूचक गालियां देते हुए पूजा करने से रोका और लोटे व घंटे से मारपीट की।
शैलेंद्र के अनुसार, इस हमले में उन्हें सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें पहले रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना की शिकायत रामनगर थाने में दर्ज कराई गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर आक्रोश है, और इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मंदिर और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है।
(नोट: यह खबर उपलब्ध जानकारी के आधार पर तैयार की गई है। स्थिति में बदलाव या अतिरिक्त जानकारी के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस से संपर्क करें।)
नियाज़ इदरीसी
जन जागरूक मीडिया बाराबंकी