चोरी की गई ट्रॉली और ट्रॉली को चुराने में प्रयुक्त किया ट्रैक्टर वरामद किया
। पुलिस ने ट्रॉली चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है। चोरी की ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित चार बदमाशों को गिरफ़्तार किया है। जबकि उनका एक साथी भाग निकला। 22 जून को बांसबोझ गांव से शंकर लाल की ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी हो गई थी। पुलिस ने शंकर लाल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने रात में अकबराबाद गांव के पास से मो. दिलशाद उर्फ मो. आकिल पुत्र नसीब शाह निवासी जादौपुर थाना देवरनिया, संजीव उर्फ

। पुलिस ने ट्रॉली चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है। चोरी की ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जबकि उनका एक साथी भाग निकला। 22 जून को बांसबोझ गांव से शंकर लाल की ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी हो गई थी। पुलिस ने शंकर लाल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने रात में अकबराबाद गांव के पास से मो. दिलशाद उर्फ मो. आकिल पुत्र नसीब शाह निवासी जादौपुर थाना देवरनिया, संजीव उर्फमुन्ना पुत्र लालता प्रसाद, निवासी ग्राम मसीत थाना भोजीपुरा, सुरेश यादव पुत्र रघुवीर निवासी महेरापुर शिव सिंह थाना भोजीपुरा व धर्मवीर सिंह पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी मसीत थाना भोजीपुरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसेचोरी की गई ट्रॉली और ट्रॉली को चुराने में प्रयुक्त किया ट्रैक्टर वरामद किया है।
पूछताछ में चोरों ने पुलिस को बताया कि वह लोग गांवों में घर के बाहर खड़ी ट्रॉलियां चोरी कर लेते हैं। उनको उनके साथी सुनील पुत्र महेंद्र पाल निवाखिरनी ने उन्हें बताया कि बांसबोझ गांव में ट्रालियां बाहर खड़ी रहती हैं। जिसके बाद उन्होंने अपने साथी संजीव के ट्रैक्टर से खींचकर चोरी की थी। उससे पहले उन्होंने लबेदा गांव से एक ट्रॉली चोरी की थी। जिसे संजीव के ट्रैक्टर से जोड़कर चुराई थी। चोरों ने बताया कि घरों के बाहर खड़ी ट्रॉली चोरी करने वह संजीव का ट्रैक्टर इस्तेमाल करते हैं। पुलिस को उनके साथी सुनील और लबेदा से चोरी ट्रॉली की तलाश है। चोरों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर, एसआई वंशराज, एसआई मयंक, हेड कांस्टेबल विशेष कुमार आदि साथ मे रहे।