गमगीन माहौल में सुपुर्द खाक हुए ताजिये,या हुसैन की सदाये बुलंद हुई
थाना प्रभारी अलर्ट रहें चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही

गमगीन माहौल में सुपुर्द खाक हुए ताजिये,या हुसैन की सदाये बुलंद हुई
लखीमपुर खीरी।
रविवार को मोहर्रम की 10 तारीख को उचौलिया पुलिस क्षेत्र में इमाम हुसैन की याद में त्योहार मनाया गया दिन भर लंगर और शबील का कार्यक्रम चलते रहे और गांवों में मेला लगा उचौलिया थाना के बनकागांव, कटिघरा,बढ़ैया, रसूलपुर,सुनौरिया, मोहद्दीनपुर सहित आदि गांवों गमगीन माहौल में ताजिये कर्बला में सुपुर्द ए खाक किये गये। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिये उचौलिया थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह काफी अलर्ट रहें बनकागांव में मेला लगा जिसमें बच्चों ने आनंद लिया मोहर्रम की 9 तारीख को रात में जुलूस निकाला गया सुरक्षा व्यवस्था के लिये थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह,क्राइम इंस्पेक्टर बदन सिंह उप निरीक्षक शमशुल्लाह मलिक, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल राजीव कुमार, आरक्षी अमित,अनुज सहित महिला कांस्टेबल सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने बताया क्षेत्र में शांतिपूर्ण त्योहार संपन्न हुआ इसके लिये सभी का धन्यवाद देते हुए कहा मेहनत कामयाब रही।
Jan Jagruk Media Lakhimpur