मोहदियापुर व नगरा मोड़ के पास एक चलते ट्रक में लगी आग
सेवा का जुनून की टीम मौके पर पहुंची

लखीमपुर खीरी । उचौलिया थाना क्षेत्र के मोहदियापुर व नगरा मोड़ के पास एक चलते ट्रक में लगीझ सेवा का जुनून की टीम, ग्रामीणों संग मिल कड़ी मसक्कत के बाद एक बार आग पर पाया गया काबू, पर पुनः हवा के चलते आग ने पकड़ी तेजी, जिसके बाद टीम ने उचौलिया पुलिस के इंस्पेक्टर व स्टाफ व ग्रामीणों संग मिलकर आग पर किसानी स्प्रे मशीन की मदद से आग पर काबू पाया, पर आग पर पूरी तरह से काबू न पा पाने के कारण पुनः आग ने तेजी पकड़ी, फिर टीम ने मौके पर पहुंची फायर बिर्गेड वालो की मदद से आग पर आग की बौछारों से आग पर अन्ततः काबू पाया गया। टीम लग्न व मेहनत को देख सभी ग्रामीण व पुलिस टीम को प्रोत्साहन देते हुए धन्यवाद देते नजर आए, वही ट्रक ड्राइवर संजय यादव पुत्र शिव शंकर यादव निवासी बिसौरी, थाना चन्दवक जनपद जौनपुर जो कि गजरौला, सम्भल से खाली दूध वाला टैंकर बनारस लेकर जा रहा था, की इसी दौरान उचौलिया थाने के मोहदियापुर के पास यह हादसा हो गया।