E-Paperhttps://janjagruk.in/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifदेशयुवायूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

सचिव ने भ्रष्टाचार करके डकारें 92286 रुपये अभी तक नहीं हुई एफआईआर

जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज शिकायत सच साबित हुई,ग्राम सचिव के वेतन से हुई रिकवरी ग्राम सचिव के वेतन से रुपया 92286 बारह प्रतिशत मय ब्याज रिकवरी की गई

सचिव ने भ्रष्टाचार करके डकारें 92286 रुपये अभी तक नहीं हुई एफआईआर
जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज शिकायत सच साबित हुई,ग्राम सचिव के वेतन से हुई रिकवरी ग्राम सचिव के वेतन से रुपया 92286 बारह प्रतिशत मय ब्याज रिकवरी की गई

लखीमपुर खीरी

भ्रष्टाचार मे दर्जनों गांव गनेशापुर छोलावारी कोटा मुगल दोहक आदि

लखीमपुर खीरी जिले के विकास खंड पसगवां की ग्राम पंचायत चौबियापुर में एक ग्राम सचिव के वेतन से रुपया 92286 बारह प्रतिशत मय ब्याज रिकवरी की गई,जानकारी के अनुसार पसगवां निवासी विजय कुमार शुक्ला ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र 40015325027304 जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराया था,जिसके निस्तारण में पाया गया कि नल मरम्मत के नाम पर ग्राम पंचायत अधिकारी ने धन का दुरुपयोग किया,इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी लखीमपुर खीरी ने यह कार्यवाही की है इस कार्यवाही से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है जिन ग्राम पंचायत अधिकारी पर यह रिकवरी हुई वर्तमान में खीरी जनपद के पलिया विकास खंड में इनकी तैनाती है शिकायतकर्ता विजय कुमार शुक्ला पुत्र श्री अनिल कुमार शुक्ला निवासी ग्राम पंचायत चौबियापुर विकासखंड पसगवां ने अपने दिए प्रार्थना पत्र में यह आरोप लगाया था की जांच अधिकारी द्वारा घर बैठकर आख्या बनाकर शिकायत को निस्तारित करने तथा बिल वाउचरों की जांच न करने का आरोप लगाया गया था, जिला मजिस्ट्रेट के आदेश संख्या 4811/ पंचायत 3/ग्रा0 स0 स्था 0/जांच /चौबियापुर /2023/24 दिनांक 04 /01 2024 द्वारा जांच अधिकारी उपायुक्त,स्वतः रोजगार लखीमपुर खीरी को आदेशित किया गया था जिसके क्रम में जांच अधिकारी उपायुक्त तथा रोजगार लखीमपुर खीरी के पत्र संख्या 1250 एनआरएलएम जांच 2023 24 दिनांक 19 /03/ 2014 द्वारा जांच आख्या प्रेषित की गई, जांच अनुसार निम्न अनियमितताएं पाई गई हैं,स्थली जांच के समय वर्तमान सचिव द्वारा उपलब्ध कराई गई पत्रावली का अवलोकन करने पर पाया गया कि संलग्न बिल वाउचर के आधार पर धनराशि 60094.00 का भुगतान मरम्मत के नाम पर किया गया प्राक्कलन एवं बिल स्थल का उल्लेख नहीं है स्थल का उल्लेख न होने के कारण सत्यापन करना संभव नहीं है इसके लिए वर्तमान सचिव श्री दिलीप कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी की गई इसके पश्चात दिलीप कुमार द्वारा अवगत कराया गया है कि उपरोक्त धनराशि वर्ष 2021-22 में आधारित की गई है इस वित्तीय वर्ष में ग्राम पंचायत चौबियापुर में सचिव ग्राम पंचायत अधिकारी श्री सर्वेश कुमार कार्य थे जिसके लिए श्री सर्वेश कुमार उत्तरदाई हैं बिल वाउचर संख्या 260 कन्हैया मशीनरी स्टोर जंग बहादुरगंज खीरी पर तिथि का अंकन नहीं है बिल पर पेस्ट पार्ट पेमेंट की ना तो मोर है और ना ही प्रधान तथा सचिव के हस्ताक्षर है जिससे स्पष्ट है कि आप बिल फर्जी है उक्त बिल के माध्यम से क्रय की गई सामग्री का प्रयोग ग्राम पंचायत के किन हैंडपंपों में किया गया को का कोई विवरण नहीं दिया गया है ग्राम पंचायत के किन हैंडपंपों में किया गया का कोई भी वर्णन नहीं किया गया कृपया 32 192.00 का बिल का कोई बिल प्रस्तुत नहीं किया गया उक्त से होता है कि ग्राम पंचायत चौबियापुर में आहरित धनराशि कृपया 60094 प्लस 32 192 बराबर 92286 से कोई कार्य नहीं कराया गया है उत्तर प्रदेश पंचायत राज अधिनियम की धारा 1947 /109 का में उल्लेख है ग्राम पंचायत के सभी अभिलेख इसके सचिव की अभी रक्षा में रहेंगे उक्त से स्पष्ट है कि ग्राम पंचायत के ब्लॉकों को अभिरक्षित करने का दायित्व सचिव का है सर्वेश कुमार तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत अधिकारी तीनों नोटिसो के माध्यम से पर्याप्त समय देने के प्रांत भी उत्तर स्पष्टीकरण संबंधित अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया जिससे ग्राम पंचायत में धन का दुरुपयोग का लगाया गया आरोप सही साबित हुआ जिसके कारण है उत्तरदाई मानते हुए उपरोक्त धन की वसूली ब्याज सहित उनके खाते से कर ली गई है देखना यहां होगा इतनी बड़ी विकासखंड में कितने ग्राम पंचायत अधिकारी ऐसे होंगे जो इस तरीके का भ्रष्टाचार किए हुए होंगे आज एक प्रार्थना पत्र पर यह मैटर खुल कर आया अन्य ग्राम पंचायत में पता नहीं कितने प्रकरण इस तरीके के दबे हुए होंगे कृपया जिला पंचायत राज अधिकारी से विनम्र निवेदन है विकास खण्ड पसगंवा ग्राम पंचायत चौबियापुर में 2021_22 से 2024 25 तक जो ग्राम पंचायत सचिव कार्यरत रहे हैं जिला प्रशासन के द्वारा टीम गठित करके जांच कराने की ग्रामीणों ने मांग की है।

Shanu Khan

District Head Lakhimpur UP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!