UP: पीलीभीत में एसएसबी जवान और उनके पुत्र की मौत, बाइक समेत घसीट ले गया ट्रक चालक
पीलीभीत के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह टोल प्लाजा के समीप दर्दनाक दुर्घटना हुई। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एसएसबी जवान वीरपाल और उनके पुत्र की मौत हो गई। ट्रक में फंसी बाइक काफी दूर तक घिसटती रही, लेकिन चालक ने ट्रक नहीं रोका।

पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग पर सिमरा अकबरगंज टोल प्लाजा के पास ट्रक की टक्कर से गांव परसिया निवासी बाइक सवार एसएसबी जवान और उनके पुत्र की मौत हो गई। बाइक और पिता-पुत्र ट्रक में फंसकर काफी दूर तक घिसटते चले गए।
हादसा इतना भीषण था कि दोनों के शव क्षत-विक्षत हो गए। हादसे का पता चलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस और परिजन भी आ गए। पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराया है। मौके पर किसी ने मोबाइल फोन से घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में ट्रक में फंसी बाइक घिसटती दिख रही है।
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव परसिया निवासी ओमकार ने बताया कि उनका पुत्र वीरपाल (45) सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में तैनात था। उनकी ड्यूटी पीलीभीत में चल रही थी। रविवार की शाम वह घर पर आए थे। सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे ड्यूटी पर जाने के लिए शेरगंज रेलवे स्टेशन जा रहे थे। वीरपाल का पुत्र सुमित (18) उन्हें बाइक से स्टेशन छोड़ने जा रहा था।
पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग पर कस्बा टिकरी से पहले टोल प्लाजा के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर दोनों की मौत हो गई। ट्रक में फंसकर बाइक और पिता-पुत्र काफी दूर तक घिसटते चले गए।
हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया।सूचना मिलते ही परिजन और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर शवों की हाल देख लोगों का कलेजा कांप गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है। कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी।कक्षा 11 का छात्र था सुमित
सुमित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र था। हादसे से मृतकों के घर में कोहराम मचा है। वीरपाल के पिता ओमकार, मां रामबेटी, पत्नी शकुंतला देवी, पुत्र संदीप व अमित कुमार और भाई मुकेश कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है।
from UP
Rajkumar. ( D.H.bareilly )
Good work sir