3 दिनों से हो रही लगातार बरसात से भारी किसानों नुक्सान
रिपोर्टर सलमान खान,शानू
लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी जिले में 3 दिनों से लगातार भारी बरसात हो रही है जिसके चलते जीवन अस्त-व्यस्त हो गया बरसात और हवा चलने से सब्जी की फसल को भारी नुक्सान हुआ फसलें खेतों में गिर गई है जिससे किसानों को भारी नुक्सान हुआ है बरसात से लौकी तुरई कद्दू व गन्ने की फसल को नुक्सान हुआ वहीं मौसम विभाग ने भा री बरसात का अलर्ट जारी किया साथ ही जनपद लखीमपुर खीरी में येलो अलर्ट जारी किया वहीं खेतो में सब्जी पैदा करने करने बाले किसानों ने बताया कि बरसात से लाखों रूपये की फसल चली गई लेकिन इस तरफ सरकार का भी ध्यान नहीं जाता जिसके चलते किसानों के आगे रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। वहीं कुछ ग्रामीणों के मकानों की पर पड़ी टीन से भी पानी टपकाने लगा है जिसके चलते काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।