
लखीमपुर खीरी में प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक युवक की मौत, गुस्साए परिजनों ने सड़क किया जाम
लखीमपुर खीरी।
सदर कोतवाली क्षेत्र में प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. हमले में 6 लोग घायल हो गए, इनमें से एक युवक की रविवार को मौत हो गई. नाराज ग्रामीणों ने सैधरी गांव के पास मुख्य सड़क पर चक्का जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और परिजनों को समझा कर जाम खुलवाया. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, शनिवार सुबह 6 बजे सैधरी गांव का रहने वाला नितिन (20) पुत्र महेश अपने दो साथियों के साथ विशेष समुदाय की प्रेमिका से मिलने गया था. महेवागंज पुलिस चौकी के उल्ल नदी पुल पर दोनों मौजूद थे. तभी युवती के घरवालों ने दोनों को देख लिया. आरोप है कि युवती के परिजनों ने नितिन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पिटाई से बेहोश होने पर नितिन को उल्ल नदी में फेंक दिया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. सभी घायलों को एंबुलेंस को जिला अस्पताल भेजा. गंभीर रूप से घायल अमित की रात में तबीयत बिगड़ गई. डॉक्टरों ने रात में ही अमित को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया. रास्ते में अमित की मौत हो गई. रविवार को मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया. गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सैधरी गांव के पास मुख्य सड़क पर चक्का जाम कर दिया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे।