औरंगाबाद में हाइटेंशन लाइन का कहर, भैंस की मौत विभाग ने मुआवजे का दिया भरोसा
लखीमपुर खीरी
औरंगाबाद कस्बे में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब 8 बजे अचानक हाइटेंशन 11000 केवी लाइन का तार टूटकर नीचे गिर पड़ा। इस दौरान जीशान ग़ाज़ी की भैंस उसकी चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।घटना के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने बिजली विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लाइन को बंद कराकर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया।इस संबंध में जब दूरभाष पर जेई उमेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लाइन को दुरुस्त कराया जा रहा है और विभागीय प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दस्तावेजी कार्रवाई पूरी होते ही मृत भैंस के मालिक को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में पुराने विद्युत तार अक्सर खतरा बने रहते हैं और कई बार शिकायत करने के बावजूद समय पर लाइन की मरम्मत नहीं होती। स्थानीय लोगों ने विभाग से ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने और जर्जर लाइनों को बदलने की मांग की है।