बैंक मैनेजर की तानाशाही युवक को स्टाफ ने पीटा फिर किया पुलिस के हबाले
बैंक में दलालों का है कब्जा क्षेत्र में बना चर्चा का विषय
बैंक मैनेजर की तानाशाही युवक को स्टाफ ने पीटा फिर किया पुलिस के हबाले ।
यहां क्षेत्र की एक ग्रामीण बैंक में आज, टाइगर नाम के युवक को खाते में लेने देन को लेकर पनपे विवाद में , उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, (आर्यव्रत बैंक) के मैनेजर व स्टाफ ने पीट दिया, उसके बाद पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया ।
लखीमपुर खीरी
जिसके बाद पुलिस ने युवक को पसगवां थाने ले गई औऱ सूचना के आधार पर मामला पंजीकृत कर टाइगर को जेल भेज दिया ।
क्षेत्र में बैंक मैनेजर की तानाशाही चर्चा का बिषय बनी हुई है ।
चर्चा है कि युवक के खाते में बैंक कर्मचारी ने हेर फेर की है । जिसके लेने देन की जानकारी वह बैंक मैनेजर से लेने गया । जिसके बाद गरमा गर्मी, गाली गलौज के चलते युवक ने बताया जा रहा है कि चप्पल निकाल ली जिसके बाद बैंक कर्मचारियों ने एक युवक को मिलकर पीट दिया औऱ पुलिस के हवाले कर दिए है ।
मामले को लेकर बैंक शाखा प्रबंधक का पक्ष नही मिल सका, फिलहाल , एसएचओ पसगवां रविन्द्र सोनकर ने बताया कि बैंक में कहासुनी को लेकर चालान भेजा गया है ।
फिलहाल सही मामला बैंक की वीडियो से ओपन हो सकेगा, विवाद को जड़ खाता धारक से मिलने के बाद ही पता चल पायेगी, ।
बताया जा रहा है कि युवक के घर उसकी पत्नी औऱ मासूम बच्चो के सिवा कोई नही है । महिला पति को लेकर दर दर भटक रही है ।
बैंक में है दलालों का कब्जा मैनेजर की बाइक पर बैठकर चलते हैं दलाल बैंक में प्राइवेट कर्मी भी लगा रखे हैं मैनेजर ने एक गरीब को फर्जी जेल भेजा गया
बैंक मैनेजर की तानाशाही युवक को स्टाफ ने पीटा फिर किया पुलिस के हबाले ।
यहां क्षेत्र की एक ग्रामीण बैंक में आज, टाइगर नाम के युवक को खाते में लेने देन को लेकर पनपे विवाद में , उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, (आर्यव्रत बैंक) के मैनेजर व स्टाफ ने पीट दिया, उसके बाद पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया ।
जिसके बाद पुलिस ने युवक को पसगवां थाने ले गई औऱ सूचना के आधार पर मामला पंजीकृत कर टाइगर को जेल भेज दिया ।
क्षेत्र में बैंक मैनेजर की तानाशाही चर्चा का बिषय बनी हुई है ।
चर्चा है कि युवक के खाते में बैंक कर्मचारी ने हेर फेर की है । जिसके लेने देन की जानकारी वह बैंक मैनेजर से लेने गया । जिसके बाद गरमा गर्मी, गाली गलौज के चलते युवक ने बताया जा रहा है कि चप्पल निकाल ली जिसके बाद बैंक कर्मचारियों ने एक युवक को मिलकर पीट दिया औऱ पुलिस के हवाले कर दिए है ।
मामले को लेकर बैंक शाखा प्रबंधक का पक्ष नही मिल सका, फिलहाल , एसएचओ पसगवां रविन्द्र सोनकर ने बताया कि बैंक में कहासुनी को लेकर चालान भेजा गया है ।
फिलहाल सही मामला बैंक की वीडियो से ओपन हो सकेगा, विवाद को जड़ खाता धारक से मिलने के बाद ही पता चल पायेगी, ।
बताया जा रहा है कि युवक के घर उसकी पत्नी औऱ मासूम बच्चो के सिवा कोई नही है । महिला पति को लेकर दर दर भटक रही है ।
बैंक में है दलालों का कब्जा मैनेजर की बाइक पर बैठकर चलते हैं दलाल बैंक में प्राइवेट कर्मी भी लगा रखे हैं मैनेजर ने एक गरीब को फर्जी जेल भेजा गया