
बिजली कर्मचारी ही निकले तार चोर जहाँ काम किया, वहीं की चोरी संविदा कर्मी सहित दो गिरफ्तार
मैगलगंज खीरी औरंगाबाद उपकेंद्र पर तैनात एक संविदा कर्मचारी द्वारा ही विभाग को चूना लगाने का मामला सामने आया है। औरंगाबाद पावर हाउस पर तैनात एसएसओ संविदा कर्मी ने अपने साथी के साथ मिलकर उसी विभाग के बिजली तार चुराए, जहां वह कार्यरत था।
बीती रात्रि गश्त के दौरान औरंगाबाद पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के चलते एक कार को रोका तो उसमें चोरी किए गए बिजली के 08 बंडल तार बरामद हुए। मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक संविदा बिजली कर्मचारी निकला।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना मैगलगंज में प्रासंगिक धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
यह घटना विभागीय सुरक्षा और संविदा प्रणाली पर सवाल खड़े करती है कि जहां कर्मियों से सेवा की अपेक्षा होती है, वहीं कुछ स्वार्थी तत्व अपनी ही संस्था को नुकसान पहुंचाने से नहीं चूकते।
थाना मैगलगंज पुलिस की इस तत्परता को लेकर विभागीय अधिकारियों द्वारा भी सराहना की गई है