लखीमपुर बस अड्डा के लिए रास्ता साफ, भंसडि़या में बनेगा नया बस स्टेशन
शहरवासियों को जाम से मिलेगी राहत, 17 बीघा भूमि पर होगा निर्माण कार्य

लखीमपुर खीरी लखीमपुर बस अड्डा के लिए रास्ता साफ, भंसडि़या में बनेगा नया बस स्टेशन
शहरवासियों को जाम से मिलेगी राहत, 17 बीघा भूमि पर होगा निर्माण कार्य
लखीमपुर खीरी। वर्षों से प्रतीक्षित नए बस अड्डे के निर्माण को लेकर आखिरकार रास्ता साफ हो गया है। जिला प्रशासन ने भंसडि़या क्षेत्र में 17 बीघा भूमि को नए बस स्टेशन के लिए चिह्नित कर दिया है। अब जल्द ही यहां पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नया बस अड्डा तैयार किया जाएगा।पुराना बस स्टेशन शहर के बीचोंबीच स्थित होने के कारण आए दिन यातायात जाम की समस्या खड़ी होती थी। शहर की बढ़ती आबादी और यातायात दबाव को देखते हुए लंबे समय से नए स्थान की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। भंसडि़या क्षेत्र में प्रस्तावित यह नया बस अड्डा शहर की सीमा पर होने के साथ ही मुख्य मार्गों से भी जुड़ा हुआ है, जिससे यात्रियों को सुविधा होगी और शहर को जाम से निजात मिलेगी।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य की शुरुआत की जाएगी। नए बस स्टेशन में यात्रियों के लिए वेटिंग रूम, शौचालय, पार्किंग, फूड कोर्ट सहित कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।शहरवासिय