
उचौलिया खीरी।
उचौलिया खीरी उचौलिया खीरी में नई बस्ती से निकली कावड़ यात्रा का स्वागत किया गया। उचौलिया थाने के इंस्पेक्टर मनीष कुमार सिंह और उनके स्टाफ ने कस्बे के समाजसेवियों के साथ मिलकर कावड़ियों का फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस अवसर पर इंस्पेक्टर मनीष कुमार सिंह ने सभी कावड़ियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। उन्होंने ट्रैक्टर चालकों से संयम बरतने का आग्रह किया। साथ ही कावड़ियों को भी सावधानी से यात्रा करने की सलाह दी। पुलिस ने कावड़ियों को मिठाई और फल खिलाए। उन्हें सफल यात्रा की शुभकामनाएं दीं।