देशयूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़
सोसाइटी में नहीं यूरिया खाद
किसान परेशान क्षेत्र के किसानों को यूरिया खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है

उचौलिया खीरी।
सोसाइटी में नहीं यूरिया खाद,

प्राइवेट दुकानदार केवल दवा के साथ यूरिया बैग देने पर जोर दे रहे हैं, जिससे किसान परेशान हैं। सहकारी सोसाइटी में भी खाद की कमी है।क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत के चक्कर में किसान प्राईवेट दुकानों के चक्कर लगा रहे है।किसानों का आरोप है कि प्राइवेट दुकानदार एक यूरिया बैग के साथ खेत में डालने वाली दवाई साथ लेने पर ही यूरिया दे रहे है, जिससे किसान परेशान है क्षेत्र में कई सहकारी सोसाईटी व सरकारी दुकान है लेकिन कहीं भी यूरिया खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है किसानों का कहना है कि किरियारा और बनका गांव सहकारी सोसाईटी पर यूरिया खाद स्टाक नही है ।सचिव कन्हैया ने बताया है कि जसमडी सोसाइटी गोदाम में पानी भरा होने के कारण यूरिया खाद का वितरण नहीं हो पाया जबकि बनका गांव सोसाइटी में स्टाक नही है।