लखीमपुर खीरी
मदद हेतु तत्काल मौके पर पहुंची सेवा का जुनून की टीम, मदद में जुटीं

अनियंत्रित होकर कार बस से टकराकर खाई में पलटी, 3 घायल, 2 की हालत गम्भीर
मदद हेतु तत्काल मौके पर पहुंची सेवा का जुनून की टीम, मदद में जुटीं
उचौलिया खीरी। उचौलिया थाना के मोहउद्दीनपुर चौराहे के पास एक कार स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर बस से टकराते हुए एक साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए सीधे नीचे खाई में जा पलटी।हादसे में साइकिल सवार समेत गाड़ी का ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल हुए, जो हेड इंजरी के चलते बेहोसी हालत में थे वही एक अन्य कार सवार को भी गम्भीर चोटे आई, जिनके कंधे से लेकर कई जगह चोटें आई। वही गम्भीर 2 घायलो की ब्लीडिंग रोकते हुए उनकी ड्रेसिंग की गई और हार्ट बन्द होता देख उन्हें सेवा का जुनून के डायरेक्टर डॉ. संजीत सिंह सनी द्वारा दोनो को एक एक करके सीपीआर दिया गया, ताकि दोनो की जान बचाई जा सके। प्राथमिक उपचार देने के बाद टीम द्वारा 108 एम्बुलेंस को फोन करके बुलाया गया, जिसके बाद गम्भीर हालत के मद्देनजर वही से उन्हें जिला हॉस्पिटल शाहजहांपुर के लिए रेफर किया गया ताकि उन्हें जल्द से जल्द अग्रिम इलाज मिल सके। वही साइकिल सवार बेहोसी हालत में उसके बारे में कोई जानकारी नही मिल पाई। दूसरी तरफ स्कोर्पियो वाले चालक व परिचालक भी गम्भीर घायल थे जिनके बारे में भी कुछ जानकारी एकत्रित नही हो पाई। फिलहाल घटना की जानकारी पर उचौलिया थाने के क्राइम इंस्पेक्टर बदन सिंह यादव, एसआई अरविंद पांडेय, एसआई शमसुला मलिक, दीवान विनोद, कॉन्स्टेबल अनिल, सुनील, रविन्द्र प्रताप व मोहम्मद रशीद आदि सम्मलित रहे, वही मदद में सेवा का जुनून की टीम में डायरेक्टर डॉ. संजीत सिंह सनी, मनी सिंह, मोहम्मद सोनू, रोहित कुमार आदि लोग सम्मलित रहे।