https://janjagruk.in/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifगैजेट्सटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़देशयूपीलोकल न्यूज़

अंधेरे में ये कैसी आफत?: रात होते ही आसमान में उड़ते हैं ड्रोन, जागकर पहरा दे रहे लोग; UP के कई जिलों में दहशत

हापुड़, मुरादाबाद, संभल समेत वेस्ट यूपीके करीब पांच जिलों में इन दिनों ग्रामीण दशहत के माहौल में जी रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन जिलों के गांवों में रात का अंधेरा होते ही आसमान में चमकती लाइटों वाले ड्रोन दिखने लगते हैं। जिनकी वजह से लोगों की रातों की नींद उड़ी हुई है।

हापुड़, मुरादाबाद, संभल समेत वेस्ट यूपीके करीब पांच जिलों में इन दिनों ग्रामीण दशहत के माहौल में जी रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन जिलों के गांवों में रात का अंधेरा होते ही आसमान में चमकती लाइटों वाले ड्रोन दिखने लगते हैं। जिनकी वजह से लोगों की रातों की नींद उड़ी हुई है।यूपी वेस्ट के हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल जिले में लोगों की रात की नींद उड़ी हुई है। गांव-गांव में ड्रोन दिखने की सूचनाएं मिल रही हैं। चमकती लाइटों वाले ड्रोन के आसमान में उड़ने के कारण ग्रामीण घरों से बाहर निकलने से भी डरने लगा हैं। गांव वाले रात में जागकर पहरा देने को मजबूर हैं।हापुड़ के सिंभावली के गांव बक्सर, राजपुर, तिगरी में उड़ते नजर आए ड्रोन

गढ़ कोतवाली क्षेत्र के साथ ही सिंभावली थाना क्षेत्र के बक्सर, तिगरी, राजपुर समेत कई गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गांव वालों का कहना है कि शाम होते ही ड्रोन उड़ने लगते हैं। इतना ही चमकती लाइटों वाले ड्रोन को देखकर लोग छतों पर जाने से डर रहे हैं। कुछ लोगों ने पत्थर फेंक कर ड्रोन को गिराने की भी कोशिश की। नौबत यह है कि गांवों में पुलिस पहरा दे रही है। दर्जन भर गांवों में डर का माहौल बना हुआ है

हापुड़ के सिंभावली के गांव बक्सर, राजपुर, तिगरी में उड़ते नजर आए ड्रोन

गढ़ कोतवाली क्षेत्र के साथ ही सिंभावली थाना क्षेत्र के बक्सर, तिगरी, राजपुर समेत कई गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गांव वालों का कहना है कि शाम होते ही ड्रोन उड़ने लगते हैं। इतना ही चमकती लाइटों वाले ड्रोन को देखकर लोग छतों पर जाने से डर रहे हैं। कुछ लोगों ने पत्थर फेंक कर ड्रोन को गिराने की भी कोशिश की। नौबत यह है कि गांवों में पुलिस पहरा दे रही है। दर्जन भर गांवों में डर का माहौल बना हुआ है।

 

More..

पिछले दो दिन से तहसील क्षेत्र के ग्राम अखापुर, हिरणपुरा, अल्लाबख्शपुर, बक्सर, राजपुर, तिगरी सहित आसपास के कई गांवों में रात होते ही अज्ञात ड्रोन उड़ते दिखाई देने से दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने इस घटना के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं। वहीं, क्षेत्र में तरह-तरह की अफवाहें भी फैल रही हैं।

 

रात में गांवों में पहरा दे रही पुलिस

सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और गांव में सुरक्षा का जायजा लिया। पुलिस ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है। शनिवार रात में गांव बक्सर, राजपुर, और आसपास के गांवों में एक ही रात में उड़ते हुए ड्रोन देखे जाने का दावा किया जा रहा है। इसके अलावा गढ़ के मोहल्ला आदर्श नगर व गांव झड़ीना की आबादी में भी ड्रोन दिखने का दावा किया गया। ग्रामीणों ने इसे लेकर सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई है। डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया। पुलिस गांवों में पहरा दे रही है।

 

सीओ ने दिए जांच के आदेश

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह ड्रोन चोरों द्वारा उड़ाए जा रहे हैं, ताकि घरों की लोकेशन, गतिविधियों और संपत्ति की जानकारी एकत्र की जा सके। इससे पहले अमरोहा और मुरादाबाद, बिजनौर में भी इसी तरह की गतिविधियां देखी गई थीं।

 

कोतवाली और सिंभावली पुलिस को मामले की सही ढंग से जांच का निर्देश दिया गया है। ड्रोन उड़ाने वालों के ठिकानों के बारे में जानकारी की जा रही है। जिसके लिए टीम का भी गठन किया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

 

बिजनौर में दिखाई दिए ड्रोन, दहशत में ग्रामीण

शुक्रवार रात बिजनौर के नूरपुर, चांदपुर, स्योहारा और धामपुर के दर्जनों गांवों में ड्रोन दिखाई दिए। जिस पर गांव वालों में दहशत बनी रही। एसपी ने मामले में जांच बैठा दी है, यह पता किया जा रहा है कि आखिर ड्रोन किसने उड़ाए और कहां से आए। रात में करीब 11 बजे गांवों में आसमान में ड्रोन उड़ते दिखाई। ड्रोन की लाइटें भी लोगों ने साफ देखी। इसके बाद इन गांव में हल्ला मच गया। लोग अपनी छतों पर चढ़ गए। हालांकि कुछ युवाओं ने पत्थर मारकर ड्रोन को गिराने का भी प्रयास किया मगर ऊंचाई अधिक होने के कारण ड्रोन तक पत्थर नहीं पहुंच सके। लोगों में चर्चा रही कि ये ड्रोन चोर उड़ा रहे हैं। जिससे लोकेशन और लोगों की गतिविधियां देखकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा सके।

संभल में भी रात के वक्त उड़ रहे ड्रोन

संभल के असमोली क्षेत्र के गांवों में रात के वक्त उड़ रहे ड्रोन कैमरे से ग्रामीणों में दहशत फैली है। ड्रोन कैमरे कौन उड़ा रहा है, इसे लेकर ग्रामीण परेशान हैं। आलम यह है कि शाम होते ही ग्रामीणों की निगाहें आसमान की तरफ देखने लगती हैं। दहशतजदा कुछ ग्रामीण अंधेरा होने पर किसी भी अनहोनी की आशंका में घरों की छतों पर मोर्चा संभाल रहे हैं। ग्रामीणों ने रात के समय उड़ रहे ड्रोन कैमरों के रहस्य के खुलासे की मांग की है। ग्रामीणों का कहना रहा कि बृहस्पतिवार की रात भी ड्रोन उड़ते दिखाई दिए। इसका मकसद क्या है। वहीं, दूसरी ओर संभल कोतवाली क्षेत्र के गांव बिछौली में भी ड्रोन कैमरे दिखाई दिए जाने का दावा ग्रामीणों ने किया है। ग्रामीणों का कहना है कि बृहस्पतिवार की देर रात यह ड्रोन देखे गए हैं।

 

मुरादाबाद में युवाओं की टोलियां कर रही पहरेदारी

मुरादाबाद के ग्रामीण क्षेत्र के बाद अब ड्रोन की दहशत शहर से सटे गांवों तक पहुंच गई है। पाकबड़ा और अगवानपुर में बृहस्पतिवार की रात ड्रोन देखा गया। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस टीमों ने गांव-गांव पहुंचकर लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई मजबूत साक्ष्य नहीं दिखा पाए। पुलिस ने ऐसे लोगों की तलाश शुरू कर दी है। जो शादी विवाह और अन्य कार्यक्रम में ड्रोन उड़ाते हैं। जिले के कांठ, छजलैट और ठाकुरद्वारा क्षेत्र में पिछले कई दिन से ड्रोन उड़ाए जा रहे थे लेकिन पुलिस अब तक ड्रोन उड़ाने वालों को नहीं पकड़ पाई है। गांवों में युवा टोलियां बनाकर घरों की सुरक्षा कर रहे हैं। ड्रोन उड़ने की सूचना मिलने पर पुलिस गांव-गांव गश्त कर रही है। संभल, अमरोहा और छजलैट गांव के बाद अब शहर से सटे अगवानपुर और पाकबड़ा क्षेत्र के गांवों में लोग दहशत में आ गए हैं। इन क्षेत्रों में ड्रोन देखे गए हैं।।

Rajkumar Kashyap

District Head Bareilly

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!