ट्रक में पीछे से घुसी पिकअप, हादसे में पिकअप ड्राइवर गम्भीर गायल
पिक अप चालक का पैर टूटा

ट्रक में पीछे से घुसी पिकअप, हादसे में पिकअप ड्राइवर गम्भीर गायल
मदद में तत्काल सूचना पाकर पहुंची सेवा का जुनून की टीम व उचौलिया पुलिस
लखीमपुर खीरी। उचौलिया थाना क्षेत्र के वृंदावन ढाबे के आगे एक भूसी भरे ट्रक में घुसी तेज रफ्तार पिकअप, कच्चे माल (सेव) से लोड थी पिकअप, पिकअप आगे से बुरी तरह छतिग्रस्त हुई पिकअप, पिकअप में आगे छतिग्रस्त के कारण ड्राइवर फसा, तत्काल सूचना पाकर मदद में पहुची सेवा का जुनून की टीम व उचौलिया पुलिस, फंसे ड्राइवर को निकालने में जुटी, कड़ी मेहनत के बाद किसी तरह फंसे हुए गम्भीर घायल ड्राइवर को गाड़ी को बाहर निकाला गया, जिसके बाद गम्भीर हालत के मद्देनजर उसे दिया गया प्राथमिक फ्री उपचार, दाएं पैर की जांघ की हड्डी टूटी, किसी तरह हो रहे दर्द के मद्देनजर दर्दनाशक उपचार व टूटी हड्डी हिलने से रहे दर्द में राहत हेतु किसी तरह प्लास्टरनुमा ड्रैसिंग की गई, उसके बाद इमरजेंसी हालत के मद्देनजर एम्बुलेंस 102 की मदद से उसे पसगवां सीएचसी भेजा गया, फिलहाल जहां उसका इलाज चल रहा है, गम्भीर घायल युवक जितेंद्र मौर्य पुत्र रामदास 25 वर्ष उम्र, निवासी हरवस चोरहा पुलिस चौकी, थाना व जनपस बलरामपुर निवासी जो अपने निजी पिकअप से देहरादून से लखनऊ के एक सेव व्यापारी के सेव (कच्चा माल) लखनऊ जा रहा था। कि यह हादसा हो गया। उक्त घटना गुरुवार (24 जुलाई 2025) करीब रात डेढ़ बजे की।ट्रक में पीछे से घुसी पिकअप, हादसे में पिकअप ड्राइवर गम्भीर गायल
मदद में तत्काल सूचना पाकर पहुंची सेवा का जुनून की टीम व उचौलिया पुलिस
लखीमपुर खीरी। उचौलिया थाना क्षेत्र के वृंदावन ढाबे के आगे एक भूसी भरे ट्रक में घुसी तेज रफ्तार पिकअप, कच्चे माल (सेव) से लोड थी पिकअप, पिकअप आगे से बुरी तरह छतिग्रस्त हुई पिकअप, पिकअप में आगे छतिग्रस्त के कारण ड्राइवर फसा, तत्काल सूचना पाकर मदद में पहुची सेवा का जुनून की टीम व उचौलिया पुलिस, फंसे ड्राइवर को निकालने में जुटी, कड़ी मेहनत के बाद किसी तरह फंसे हुए गम्भीर घायल ड्राइवर को गाड़ी को बाहर निकाला गया, जिसके बाद गम्भीर हालत के मद्देनजर उसे दिया गया प्राथमिक फ्री उपचार, दाएं पैर की जांघ की हड्डी टूटी, किसी तरह हो रहे दर्द के मद्देनजर दर्दनाशक उपचार व टूटी हड्डी हिलने से रहे दर्द में राहत हेतु किसी तरह प्लास्टरनुमा ड्रैसिंग की गई, उसके बाद इमरजेंसी हालत के मद्देनजर एम्बुलेंस 102 की मदद से उसे पसगवां सीएचसी भेजा गया, फिलहाल जहां उसका इलाज चल रहा है, गम्भीर घायल युवक जितेंद्र मौर्य पुत्र रामदास 25 वर्ष उम्र, निवासी हरवस चोरहा पुलिस चौकी, थाना व जनपस बलरामपुर निवासी जो अपने निजी पिकअप से देहरादून से लखनऊ के एक सेव व्यापारी के सेव (कच्चा माल) लखनऊ जा रहा था। कि यह हादसा हो गया। उक्त घटना गुरुवार (24 जुलाई 2025) करीब रात डेढ़ बजे की।